Home न्यूज बिहार सरकार का लोक लुभावन बजट जारी, 19 जिलों के सदर अस्पताल...

बिहार सरकार का लोक लुभावन बजट जारी, 19 जिलों के सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल, जानिए किस जिले को क्या मिला

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट जारी कर दिया है। नीतीश सरकार ने इस साल के बजट में विभिन्न जिलों को कई सौगातें दी हैं। भोजपुर, सीवान, बेगूसराय समेत 8 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालयों खुलेंगे। राजगीर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। 19 जिलों के सदर अस्पतालों को मॉडल हॉस्पिटल बनाया जाएगा। 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। वित्त मंत्री विजय चौधरी द्वारा विधानसभा में मंगलवार को पेश किए गए बजट में आपके जिले को क्या मिला, यहां देखिए-
– सीवान, कैमूर, जहानाबाद, शेखपुरा, गोपालगंज, बेगूसराय, भोजपुर व बक्सर में एक-एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों के भवन निर्माण को मंजूरी
– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स एकेडमी राजगीर के परिसर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है
– छपरा, वैशाली, सीवान में नये चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का निर्माण कार्य हो रहा है
– भोजपुर, बक्सर व बेगूसराय में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के निर्माण पर काम हो रहा है
– उत्तर कोयल नहर परियोजना के शेष कार्य पूरे होंगे। औरंगाबाद और गया में 95521 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, मार्च तक यह योजना पूरी हो जाएगी।
– पटना-गया-डोभी, आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर को फोरलेन बनाया जा रहा है
– छपरा और सासाराम नगर निकाय में बड़े आउटफॉल ड्रेनेज के निर्माण की स्वीकृति दी गई है
– पूर्णिया, छपरा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मधुबनी, वैशाली, सीवान जमुई और सीतामढ़ी में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण हो रहा है। भोजपुर, बक्सर और बेगूसराय में भी मेडिकल कॉलेज खुलेगा।
– राज्य के 21 सदर अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। पटना के पीएमसीएच को 5462 बेड का अस्पताल बनाने के लिए 5540 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया, आईजीआईएमएस में भी 1200 एक्सट्रा बेड लगाए जाएंगे।
– मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में खादी मॉल बनेंगे
– गया के डुंगेश्वरी पर्वत पर भगवान बुद्ध की विशालकाय मूर्ति स्थापित होगी
– गया के प्रेतशिला पर्वत, डुंगेश्वरी पर्वत, ब्रह्मयोनी पर्वत और जहानाबाद में वणावर पर्वत, कैमूर में मुंडेश्वरी पर्वत और रोहतास में रोहतासगढ़ किला में रोपवे परियोजना का काम पूरा होगा
– पटना शहर और आसपास के इलाकों के अलावा सहरसा, सासाराम, मधुबनी, सुपौल, छपरा, कटिहार और दरभंगा में स्टॉर्म वॉटर ड्रैनेज सिस्टम लगेगा
– सभी शहरी क्षेत्रों में सम्राट अशोक भवन बनेंगे
– पटना के बिहटा में पाटली बस स्टैंड बनेगा।

Previous articleसारण शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, बैलेट पेपर से होगा मतदान
Next articleनसीमा खातून स्मृति महिला फुटबालः रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने बेगूसराय को 3-1 से हराया