Home न्यूज सारण शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, बैलेट पेपर...

सारण शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, बैलेट पेपर से होगा मतदान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी ,मोतिहारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में 3- सारण शिक्षक एवं स्नातक – 2023 के निमित्त डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधान परिषद के 3 – सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र -2023 की घोषणा एवं प्रेस नोट निर्गत करने की तिथि 27 फरवरी 2023,अधिसूचना जारी करने की तिथि 6 मार्च 2023 ,नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2023 ,नाम संवीक्षा करने की तिथि 14 मार्च 2023,अभ्यर्थीताएं वापस लेने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2023 मतदान की तिथि 31 मार्च 2023 मतदान का समय 8रू00 पूर्वाहन से 4रू00 अपराह्न तक मतगणना की तिथि 5 अप्रैल 2023 है।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही पूरे जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। मतदान बैलट पेपर के माध्यम से संपन्न होगा
। मतदान के लिए सिर्फ बैगनी स्केच पेन का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा की लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी समय सीमा सुबह 6ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति के पश्चात ही लाउडस्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मूल मतदान केंद्रों की संख्या 27 सहायक मतदान की संख्या 1 कुल मतदान केंद्र 28 है।
जबकि कुल मतदाता 21653 पुरुष 16740 महिला 4912 थर्ड जेंडर 1.सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में है। मूल मतदान केंद्र 27 कुल मतदाता 2000 पुरुष 1739 महिला 261 है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Previous articleआंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का हल्ला बोल, कचहरी चौक जाम कर दी गिरफ्तारियां, इस बात से खफा
Next articleबिहार सरकार का लोक लुभावन बजट जारी, 19 जिलों के सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल, जानिए किस जिले को क्या मिला