Home न्यूज भूमिहार-ब्राह्मण छात्रावास न्यास ने आयोजित किया सामाजिक मिलन, स्वागत व सहभोज कार्यक्रम

भूमिहार-ब्राह्मण छात्रावास न्यास ने आयोजित किया सामाजिक मिलन, स्वागत व सहभोज कार्यक्रम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भूमिहार-ब्राह्मण छात्रावास न्यास मोतिहारी के तत्वावधान में शुक्रवार को सामाजिक मिलन,स्वागत व सहभोज समारोह का आयोजन हॉस्पिटल रोड स्थित छात्रावास परिसर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यासी राय सुंदर देव शर्मा ने की। इस दौरान एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों ने ब्रह्मर्षि समाज की एकता,विकास व आर्थिक सदृढीकरण करने को लेकर अपने अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों विषमताओं एवं अमीरी- गरीबी की खाई को परे कर सामूहिक प्रयास से समाज को एकजुट एवं विकसित बनाने का संकल्प दोहराया। बंगलुरु से आए समाज के वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि यह समाज बिहार, उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु देश के एवं सभी राज्यों में अपनी पहचान बना चुका है। समाज के लोग वहां के सामाजिक एवं राजनीति की मुख्यधारा में किसी न किसी रूप से शामिल है। ऐसे में जरूरत है कि यहां भी समाज को एकजुट रखा जाए एवं छोटी मोटी बातों को नजरअंदाज किया जाए।

वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे ने कहा कि आज ब्रह्मर्षि समाज को दूसरे लोग बहुत ही गलत निगाहों से देखते हैं। ऐसे में हम सभी एकजुट हो। बच्चों को शिक्षित किया जाए एवं पढ़ाई पर भी जोर दिया जाय। उन्होंने दहेज मुक्त शादी पर समाज को सोचने की बात कही। एकल परिवार की जगह बहुसंख्य परिवार पर बल दिया।

डॉक्टर सीबी सिंह ने कहा कि 1927 में स्थापित भूमिहार छात्रावास वो जगह है जहां से लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज का बीजारोपण हुआ और शिक्षा की ऐसी जोत जली जिससे समाज ही नहीं बल्कि अन्य वर्ग के बच्चे भी लाभान्वित हुए। भाजपा नेता मयंकेश्वर सिंह ने कहा की समाज के साथ खड़े हैं और समाज को विकसित बनाने में हर संभव सहायता करेंगे। शिक्षाविद आलोक शर्मा ने कहा कि समाज के बच्चे शिक्षित हो इसके लिए प्रतिवर्ष मेधावी बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है और उन्हें तकनीकी एवं अन्य शिक्षा मुहैया कराई जाएगी साथ ही निशुल्क छात्रावास की सुविधा दी जाएगी।

भाजपा नेता मनीष शेखर ने कहा कि समाज की पहचान उन्नत खेती को लेकर है,ऐसे में कृषि क्षेत्र नवाचार को अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम को सारण स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार रजनीश सिंह,अशेक दुबे, देशबंधु सिंह, अजय देव, शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, प्रो.अखिलेश सिंह विजय सिंह, गुड्डू सिंह, सुरेश सिंह, रमाकांत पांडेय, ब्रजकिशोर सिंह, राजेंद्र राय,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, कुमार केश्वम, मुखदेव मिश्र, चंद्रशेखर सिंह, व्यास पांडेय, ललन राय, रुदल पांडेय, उपेंद्र पांडेय, हेमंत सिंह, रामेश्वर चौधरी, संजय सिंह, प्रोफेसर अखिलेश सिंह, दिनेश सिंह, मिथिलेश सिंह,नीरज शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। मंच संचालन राजेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में मोतिहारी नगर निगम व चकिया नगर परिषद के वार्ड पार्षद के साथ जिले भर में ब्रह्रर्षि समाज के सभी मुखिया पंचायत समिति सदस्य व जिला पार्षद को अंगवस्त्र व मोमेटों देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी आगत अतिथियों ने भोज का आनंद लिया।

Previous articleचंपारण रंग व लघु फिल्मोत्सव में विभिन्न भाषाओं की चयनित 23 फिल्मों की स्क्रीनिंग
Next articleएमपी में अवैध संबंध में पति बना बाधक, तो पत्नी ने खिलाया धोखे का जहर