Home न्यूज एमपी में अवैध संबंध में पति बना बाधक, तो पत्नी ने खिलाया...

एमपी में अवैध संबंध में पति बना बाधक, तो पत्नी ने खिलाया धोखे का जहर

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा मामला सामने आया ह,ै जहां एक पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देने का आरोप उसके बेटे ने लगाया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। मृतक शिवनारायण के परिजनों के अनुसार संगीता और पवन के बीच पिछले दो माह से अफेयर चल रहा था। शिवनारायण को इसकी भनक लग चुकी थी और वह कई बार संगीता को पवन से नहीं मिलने की बात कह चुका था।

जानकारी अनुसार मृतक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख उसके वीडियो भी बना लिए थे। उज्जैन शहर के बेगमपुर में रहने वाला शिवनारायण जाटवा पिता गंगाराम 40 वर्ष निवासी बेगमपुरा रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर हम्माली करता था। शिवनारायण के दो बच्चे नितेश और भारती हैं जो 7 वीं और 11 वीं कक्षा में पढ़ते हैं।

युवक के पुत्र ने आरोप लगाया है की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को जहर पिला दिया जिसकी प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे नितेश जाटवा ने बताया कि मां संगीता का जयसिंहपुरा में रहने वाले पवन बैरागी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरूवार दोपहर पिता मां को ढूंढते हुए पवन बैरागी के घर पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने मां संगीता और पवन के आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल में बना लिए थे।

इसकी जानकारी लगने पर पत्नी और प्रेमी ने पिता की पिटाई भी की थी। इसके बाद मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पापा को जहर पिला दिया। बाद में पवन पापा को घर छोड़ गया। जहर खाने पर उसे परिजनों ने पहले सिविल और बाद में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार शाम को शिवनारायण की मृत्यु हो गई।

नितेश ने बताया कि पापा को जब पता चला कि मां पवन बैरागी के जयसिंहपुरा स्थित घर पर हैं तो वे मोबाइल लेकर वहां गये थे। दोनों के आपत्तिजनक हालत में वीडियो भी बनाये थे जो उनके मोबाइल में सेव हैं। प्रेमी पवन बैरागी सब्जी बेचने का काम करता है।गुरूवार को जब जहर खाने के बाद शिवनारायण की हालत बिगड़ी तो उसका बेटा नितेश जयसिंहपुरा से अपनी मां को पवन के घर से जबरन लेकर आया था।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया की युवक के जहर खाने के मामले में मार्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है परिजन आरोप लगा रहे है शिकायत होती है तो इस पहलू पर जांच की जाएगी, मृतक ने जहर क्यों खाया है अभी इसकी छानबीन कर रहे है परिजनों के आरोप पर भी पूछताछ चल रही है अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्यवाही निश्चित होगी।

 

Previous articleभूमिहार-ब्राह्मण छात्रावास न्यास ने आयोजित किया सामाजिक मिलन, स्वागत व सहभोज कार्यक्रम
Next articleसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला बिहार बागवानी महोत्सव सम्मान, चंपारण में हर्ष