मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गन्ना उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का गन्ना किसान के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं जानकारी पहुंचने के उद्देश्य से सहायक निदेशक ईख विकास, मोतिहारी के सौजन्य मोबाइल परचा वाहन का उपनिदेशक सह सहायक निदेशक ईख विकास मोतिहारी अजित कुमार प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यालय से रवाना किया गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार गन्ना किसान के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। आगे उनके द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 25-26 मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना अंतर्गत किसान बीज, बड चिप विधि, उपादान किट, का लाभ ले सकते है साथ ही गन्ना यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 33 प्रकार के गन्ना यंत्र पर 50% सब्सिडी के साथ में पंजीकृत डीलर के माध्यम से कार्य कर ए हेतु canecare पोर्टल पर जा कर आवेदन कर सकते है उन्होंने जोर देते हुए गन्ना किसानों को विभाग से जुड़ने हेतु अधिक से अधिक किसान पंजीकरण करने का भी अनुरोध किया ताकि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए किसान चीनी मिल के कर्मचारी या गन्ना उद्योग विभाग के क्षेत्र पदाधिकारी के सहयोग से कर सकते है।





























































