मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत गोढ़वा पंचायत के मुखिया राजू बैठा द्वारा महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय व महिला शिक्षा के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने पंचायत में अपने पंचायत के ही किशोरी को एक दिन का मुखिया बनाने का संकल्प लिया गया है.
एक दिन की मुखिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम स्थान अनुष्का कुमारी, माता खुशबू कुमारी, द्वितीय स्थान सुचिता, माता कुमारी रेणु, तृतीय स्थान रागनी कुमारी, माता सीमा देवी। इसके तहत कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चियों को तीन ग्रुप में शामिल किया गया यह तीन ग्रुप खेलकूद से संबंधित है, जिनमें कबड्डी, वॉलीबौल एवं बैडमिंटन खेल शामिल किए गए हैं.
उपरोक्त तीनों खेल में चयनित खिलाड़ियों को संबंधित खेल से संबंधित खेल सामग्री उपलब्ध कराया गया, इसके अंतर्गत कबड्डी खिलाड़ियों को टीशर्ट, बॉलीबॉल खिलाड़ियों को बॉलीबॉल एवं नेट, बैडमिंटन खिलाड़ी को बैडमिंटन, कार्क एवं नेट उपलब्ध कराया गया. ये सभी सामग्री पंचायत भवन में गठित खेल सेंटर के माध्यम से दिया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता राय, जिला परिषद अध्यक्ष, पुर्वी चंपारण ने कहा कि ये गांधी जी का असली ग्राम स्वराज है जिसे मुखिया राजू बैठा ने धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास किया ये बहुत ही साहसिक और अतुलनीय कदम है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मै मुखिया जी को आश्वासन देती हूं कि पंचायत के विकास में हमारी जहां जरूरत पड़े मै सदैव मुखिया जी के साथ है। उन्होंने किशोरियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप का सौभाग्य है कि आपको राजू बैठा जैसा मुखिया मिला है। कार्यक्रम संबोधित करते हुए प्रीति गुप्ता, मेयर, नगर निगम मोतिहारी ने कहा कि ये बिहार के इतिहास में पहला कदम है जहां एक मुखिया जी ने ऐतिहासिक प्रयास कर सरकार के थीम 9 को धरातल पर उतार रहे है तथा बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे है यह अपने आप में एक इतिहास रच दिया है। जिसका हम सब और आप सब साक्षी बन गए। राजू बैठा काफी ऊर्जावान और पंचायत राज के काफी जानकार हैं । आज गोढवा का नाम इतिहास में दर्ज हो गया। प्रकाश रंजन, सी थ्री राज्य प्रमुख, बिहार, ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जो राष्ट्रीय स्तर का हो गया पूरे राज्य में इसकी चर्चा हो रही है राजू बैठा मुखिया जी के इस कदम को सैल्यूट करता हूं की बालिका दिवस पर एक अतुलनीय कार्य कर इतिहास रच दिया जो राज्य के लिए गौरव की बात है पिंकी सिह प्रमुख, पकड़ीदयाल,ने कहा कि यह रियल कार्यक्रम कर बेटियों में एक ऊर्जा भर रहे हैं जो महिलाओं के उत्थान में मिल का पत्थर साबित होगा। ज्योति कुमारी, मुखिया,आशा देवी मुखिया, सुशील कुमार, के बी सी विजेता, मिथलेश कुमार।, पूर्व डीपीओ, शशिभूषण सिंह, प्रेरणा कुमारी, मुखिया, विनोद सिंह कुशवाहा मुखिया, राजकुमारी देवी मुखिया मदन मोहन दास,करुणानंद पुरषोत्तम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम में डॉ मो तबरेज, अजय राज सिंह, निपुल श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र कुमार, शंकर दास सरपंच, जगन्नाथ प्रसाद समिति, नंदू प्रसाद, देवन प्रसाद सुनील जायसवाल, विनोद प्रसाद, उपेन्द्र गुप्ता, अंगद प्रसाद सुधीर कुमार, मदन साह सूरज पासवान, अच्छेलाल प्रसाद नरेश प्रसाद, रामाधार प्रसाद नेहाल पटेल विशाल कुमार, सूरज साधु, अजय कुमार,वार्ड सदस्य रीता देवी, गीता देवी, प्रतिमा देवी, म. यूसुफ, मुन्ना साह लक्ष्मण प्रसाद प्रमोद पासवान, चंदेश्वर कुमार, हरेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार,म.रईस सहित सभी वार्ड सदस्य सभी पंचगण, विधालय के सभी शिक्षक गण, सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राजू बैठा एवं संचालन श्यामाकांत कुशवाहा जदयू नेता ने किया।






























































