Home न्यूज सीएम मेमेरियल के बच्चों ने पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम...

सीएम मेमेरियल के बच्चों ने पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को टीवी पर देखा

मोतिहारी। एसके पांडेय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत स्थानीय सीएम मेमोरियल स्कूल में छात्र-छात्राओं ने टीवी स्क्रीन पर चर्चा को सुना। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार वर्मा के संयोजन में हुए उक्त कार्यक्रम में स्कूल के डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पीएम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए, उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है।
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि दबाव में न रहें! सोचें, विश्लेषण करें, कार्य करें और फिर जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा… चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें। उक्त अवसर पर भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार वर्मा ने स्कूल की निदेशक इवलिन प्रकाश को सम्मानित किया।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Previous articleमोतिहारी में पार्टी से लौट रहे मुखिया पति पर बदमाशों ने किया हमला, दो बच्चों ने हाथ देकर रोका फिर…
Next articleकदाचार मुक्त इंटर परीक्षा के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, डीएम ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश