Home न्यूज मोतिहारी के लखौरा में हुए सनसनीखेज विक्की हत्याकांड का 48 घंटे में...

मोतिहारी के लखौरा में हुए सनसनीखेज विक्की हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, पिस्टल समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लखौरा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 19 जनवरी को लखौरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गोला पकड़िया स्थित सरकारी स्कूल के प्रांगण में एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। सूचना मिलते ही लखौरा थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति की पहचान सुमन कुमार उर्फ विक्की (पिता-राजेश यादव, निवासी- कटगेनवा, थाना- महुआवा, जिला-पूर्वी चंपारण) के रूप में की गई। पुलिस द्वारा उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में लखौरा थाना कांड संख्या 24/26, दिनांक 20.01.2026 को हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड के त्वरित और सफल उद्भेदन के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक सुमन कुमार का लखौरा, मुफस्सिल और महुआवा थाना क्षेत्रों में लूट, आर्म्स एक्ट एवं चोरी जैसे कई मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आरोपियों और मृतक के बीच पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त-नौशद आलम, पिता- गोलाजीन मियां, निवासी- गोला पकड़िया दर्जिया टोला, थाना- लखौरा,सामिन कुमार, पिता-राजमंगल प्रसाद यादव, निवासी- छोटका पकड़ी, थाना- लखौरा,राजकपूर कुमार, पिता-गुन्ना कुमार उर्फ विजेश्वर राय, निवासी- गोला पकड़िया फतेहपुर टोला, थाना- लखौरा तथा सतीश कुमार, पिता- राजू राय, निवासी- गोला पकड़िया दर्जिया टोला, थाना- लखौरा के निवासी है.
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से पुलिस ने बरामद की मोटरसाइकिल-2,पिस्टल- 1,जिंदा कारतूस -2
छापामारी दल में रूहेगत सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी,जितेश कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02,पु.अ.नि. प्रवीण कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, लखौरा थाना,परि. 50 अ.नि. अंकित कुमार, अपर थानाध्यक्ष, लखौरा थाना,जिला आसूचना इकाई टीम, मोतिहारी शामिल हैं।

Previous articleबेतिया के GMCH में इलाज के नाम पर गुंडागर्दी,सवाल पूछते ही भड़का डॉक्टर, मरीज के परिजन की कर दी पिटाई
Next articleब्रेकिंग न्यूज: लापरवाही को लेकर एसपी ने चिरैया के आईओ को किया निलंबित, जनता दरबार में सामने आये कई मामले