मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के कुशल मार्गदर्शन में साइबर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह से जुड़े एक सक्रिय और शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर विदेशी कनेक्शन वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तनवीर आलम उर्फ हैदर (पिताकृशेख निजामुद्दीन आलम), निवासी शंकरसरैया मुंशीईनार, थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है।
साइबर थाना को 30 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि एक साइबर अपराधी तुरकौलिया बाजार क्षेत्र में RTM से ठगी की रकम निकालकर CDM के माध्यम से जमा कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद डीएसपी साइबर थाना के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने शंकरसरैया पुल के पास से अभियुक्त को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए।
14% कमीशन पर चलता था साइबर ठगी का खेल
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह झारखंड के साइबर अपराधी मयंक भास्कर के साथ मिलकर ठगी की रकम निकालने और खपाने का काम करता था।
वह बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराता था
बदले में उसे 14 प्रतिशत कमीशन मिलता था
अब तक लाखों रुपये की अवैध कमाई कर चुका है
टेलीग्राम-व्हाट्सएप से चलता था इंटरनेशनल नेटवर्क
तकनीकी जांच में अभियुक्त के मोबाइल से चौंकाने वाले डिजिटल साक्ष्य मिले।
टेलीग्राम अकाउंट पर “ठ।छज्ञ ।ब्ब्व्न्छज् ैम्स्स्म्त् ैप्ड ब्।त्क्” नामक ग्रुप संचालित पाया गया
इस ग्रुप में सिम कार्ड और बैंक खातों की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त हो रही थी
मोबाइल में तीन व्हाट्सएप लॉगिन मिले
पाकिस्तान सहित विदेशी नंबरों से स्कैनर और CDM संचालन को लेकर ऑडियो-चैट के जरिए निर्देश दिए जा रहे थे यह खुलासा सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी सिंडिकेट की ओर इशारा करता है।
होटल से POS मशीनें, पेटीएम डिवाइस बरामद
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने
उसके घर और छतौनी स्थित भवानी होटल में छापामारी की, जहां उसका सहयोगी मयंक भास्कर ठहरा हुआ था।
छापेमारी में बरामद:
4 POS मशीन
3 मोबाइल फोन
1 पेटीएम डिवाइस
1 पासबुक और 1 चेकबुक
बरामद खातों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों से साइबर पोर्टल पर शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।
कड़ी धाराओं में केस दर्ज
अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर
साइबर थाना कांड संख्या 210/25 (दिनांक 31.12.25) के तहत
भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 338, 316(2), 340, 61(2)
एवं आईटी एक्ट की धारा 66C/66D के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अभी और खुलासे संभव
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी साइबर थाना मोतिहारी अभिनव परासर ने किया।
छापामारी दल में पु.नि. मनीष कुमार, पु.नि. ममुताप्न आलम, पु.जा.नि. प्रत्युष कुमार विक्की, पु.अ.नि. प्रियंका कुमारी, पु.जा.नि. शिवम सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि
“डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह की अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की जांच जारी है। नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।”
यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है कि अब डिजिटल ठगी करने वालों की खैर नहीं।





























































