मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पटना हाईकोर्ट ने मोतिहारी मेयर प्रीति कुमारी के पति देवा गुप्ता की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. बता दें कि पिछले 20 दिसंबर 2025 को मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के 100 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी की थी. इसमें जमीन माफिया, शराब, हत्या, लूट जैसे गंभीर मामलों में शामिल अपराधियों को शामिल किया गया था. इस सूची में देवा गुप्ता का भी नाम शामिल था. टॉप 100 में सबसे पहले देवा गुप्ता का नाम था. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दिए बयान में कहा था कि देवा गुप्ता पर 28 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें दो मामलों में फरार चल रहे हैं. पुलिस ने देवा गुप्ता पर एक लाख रुपये की ईनाम की घोषणा की थी. इसके साथ ही 10 दिनों के अंदर सरेंडर करने का निर्देश दिया था.एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी थी जानकारीरू एसपी ने लोगों से अपील की थी कि श्इनामी सूची जारी कर हम जनता से अपील कर रहे हैं कि वे इनके ठिकानों की सूचना दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. कुल 100 नामों में से टॉप तीन पर विशेष इनाम रखे गए हैं.श् ’बिना अनुमति गिरफ्तारी नहींरू’ 10 दिनों से पहले देवा गुप्ता पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की और अग्रिम जमानत का दिया था हवाला था. इसी मामले में कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की. जस्टिस संजय कुमार की एकलपीठ ने पुलिस को निर्देश दिया कि वे बिना कोर्ट की अनुमति के गिरफ्तारी न करें. देवा गुप्ता के वकील ने तर्क दिया कि सभी मामले पुराने हैं. राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है.
पटना हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई 15 दिनों में निर्धारित की है.
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार देवा गुप्ता का अपराधी रिकॉर्ड लंबा और खतरनाक है. चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली जैसे अपराधों में लिप्त रहे हैं. पुलिस का दावा है कि देवा गुप्ता का संगठित गिरोह इलाके में दहशत का राज चला रहा है. जमीन विवादों में हिंसा और रंगदारी वसूली उनके प्रमुख अपराध है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वे राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं. वहीं समर्थकों के अनूुसार यह राजनीतिक साजिश का साजिश का हिस्सा है। बहरहाल पुलिस व मेयर पति के बीच चल रहे शह-मात के खेल में आगे क्या होता है, यह तो कोर्ट में ही तय होगा, और इसके लिए वक्त का इंतजार करना होगा।




























































