मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव वार्ड नंबर-07 में एक 22 वर्षीय युवक मिट्ठू कुमार का शव बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ,एसआई रवि रंजन कुमार, अरुण कुमार ओझा, विनीत कुमार, पीएसआई हेम शंकर यादव,अप्पी कुमारी व सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी पीट-पीटकर और गला में फंदा लगाकर हत्या की गई है,जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव है। बताया जा रहा है,कि मृतक मिठू पकड़िया गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी उमेश राम का पुत्र है। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा हरसिद्धि थाने में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि अनुसंधान जारी है दो एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है ,एक जमीनी विवाद और दूसरा प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है,जो जांच के बाद स्पष्ट होगा कि घटना का असली कारण क्या है? वही मृतक का बड़ा भाई कृष्णा राम ने बताया कि उसके माता-पिता और एक छोटा भाई चकिया में रहते हैं,उसके पिताजी वहीं पर ठेला चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं, कृष्णा स्वयं अपने बच्चों और पत्नी के साथ बच्चा का इलाज कराने पटना गया था। उसका मृतक भाई मिट्ठू भी घर पर रहकर पेन्ट मजदूरी का काम करता था।
कृष्णा राम ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद तो घर पहुंचते ही थाना में आवेदन दिया जाएगा। इस अनहोनी घटना के बाद परिजन हतप्रभ है और मृतक की मां समेत सबका रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।