Home न्यूज ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक officers association का प्रथम त्रैवार्षिक अधिवेशन संपन्न

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक officers association का प्रथम त्रैवार्षिक अधिवेशन संपन्न

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक officers association champaran mandal  की प्रथम त्रैवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि दिलीप साहा महासचिव AIPNBOA की गरिमामई उपस्थित रही । इनके अलावा कौशिक घोष ,अमिताभ भौमिक , सुमित आनंद , नीरज भट्ट ,संजय कुमार ,अशोक कुमार एवम ऋतुराज कृष्ण मंडल प्रमुख की उपस्थिति भी रही .। मंच का संचालन अशोक कुमार एवम विनीत कुमार द्वारा किया गया ।

अधिवेशन में बैंकिंग व उद्योग में हो रहे परिवर्तन, नए वेतनमान एवम अनेकों ज्वलंत मुद्दों के ऊपर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। मंडल के भिन्न-भिन्न जिलों से बैंक अधिकारियों की उपस्थिति सभा को विशालतम रूप प्रदान कर रहा था।

Previous articleपटना में अलविदा की नमाज के बाद माफिया अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे, बताया गया शहीद
Next articleहरसिद्धि में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस कर रही दो एंगल से जांच