Home न्यूज मोतिहारी में शांतिपूर्वक मनी ईद, सामूहिक नमाज के बाद एक-दूसरे के गले...

मोतिहारी में शांतिपूर्वक मनी ईद, सामूहिक नमाज के बाद एक-दूसरे के गले मिल मुस्लिम भाईयों ने दी मुबारकबाद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धूमधाम से ईद-उल फितर मनाया।
इस अवसर पर जिले के छोटी-बड़ी करीब चार सौ से ज्यादा मस्जिदो के अलावा कई सार्वजनिक जगहों पर लोगों ने सामूहिक नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ की। जिला मुख्यालय के मठिया जिरात व बड़ी मस्जिद में जुटे बड़ी संख्या लोगांे ने सामूहिक रूप से ईद-उल-फितर की नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग भी ईदगाह के बाहर पहुंच कर लोगो को बधाई दी। नमाज के मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना सब्र और इंसानियत का पैगाम लेकर के आता है। यह हमें वक्त की पाबंदी के साथ ही एक दूसरे के साथ भलाई से जिंदगी गुजारने का भी पैगाम देता है। हमें अपने आसपास रहने वाले गरीब कमजोर और बेबस लोगों को उनकी मदद और सहायता करते हुए अपनी खुशी में उनको भी बराबर का हिस्सा बनाना चाहिए। यह हुक्म हमें पाक रमजान का महीना और ईद उल फितर भी देता है ।

Previous articleहरसिद्धि में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस कर रही दो एंगल से जांच
Next articleपिपराकोठी में कबाड़ दुकान में अचानक लगी आग से लाखों की क्षति, मची अफरा-तफरी