Home न्यूज युवक को घर से बुलाकर बेहरमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

युवक को घर से बुलाकर बेहरमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
झरोखर थाना अंतर्गत बरोखर गांव के एक युवक को घर से बुला बेरहमी से पीटा गया. जख्मी हालत में उसे चिरैया सेनुवरिया गांव के पास फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक बरोखर के धर्मदेव राय का पुत्र सुधीर कुमार (20) है. सूचना पर छतौनी पुलिस ने नर्सिंग होम पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता धर्मदेव ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को जीवन लाल नामक एक युवक सुधीर को बुला कर ले गया. सुधीर को भी दवा खरीदना था. उसके बाद सुधीर वापस घर नहीं लौटा.

काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला.सुबह में सूचना मिली कि वह छतौनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है. नर्सिंग होम पहुंचे तो उसके सिर पर पट्टी बंधा था. नाक से खुन भी गिर रहा था. डॉक्टरों से पूछने पर बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है. वह कुछ बता पता, इससे पहले उसकी मौत हो गयी. धर्मदेव का कहना है कि जीवन लाल ने सुधीर को अपने साथ ले जाकर उसकी पिटाई की,उसके बाद जख्मी हालत में उसे सेनुवरिया के पास फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि चर्चा यह भी है कि सड़क दुर्घटना में सुधीर जख्मी हुआ था. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Previous articleसरस्वती पूजा के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर एसडीओ सदर ने नगर व छतौनी थाने में की बैठक, दिये ये निर्देश
Next articleमोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस ने ई-रिक्सा से शराब ले जा रहा तस्कर को दबोचा