Home न्यूज सरस्वती पूजा के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर एसडीओ सदर ने नगर व...

सरस्वती पूजा के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर एसडीओ सदर ने नगर व छतौनी थाने में की बैठक, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अनुमंडल पदाधिकारी, श्वेता भारती एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने टाऊन थाना एवं छतौनी में सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक की।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शांति समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा के त्योहार मनाने की अपील की गई एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा समितियों द्वारा पंडाल लगाने के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त करना जरूरी है। पूजा के दिन तथा विसर्जन के समय शांति समिति के सदस्यों को लगातार तत्पर रहकर सभी चीजों को देखने की जरूरत है कि कहीं कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तौर पर भी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है और सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीओ ने कहा कि डीजे संचालन पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा और इसका अनुपालन कराने का निर्देश शांति समिति के सदस्यगण को भी दिया गया।
पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने, रात्रि पहर भी पूजा पंडालो के पास अपना अपना वॉलिंटियर्स रखने की बात कही गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विसर्जन के समय अश्लील गीतों एवं भड़काऊ नारों को प्रतिबंधित किया गया है।

Previous articleकेन्द्रीय टीम ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा, एचएमआईएस- डाटा वैलिडेशन मिलान कार्य में पूर्वी चम्पारण रहा अव्वल
Next articleयुवक को घर से बुलाकर बेहरमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत