Home क्राइम पश्चिम बंगाल पुलिस ने गोपालगंज में की छापेमारी, करोड़ों की ठगी करने...

पश्चिम बंगाल पुलिस ने गोपालगंज में की छापेमारी, करोड़ों की ठगी करने वाले पांच बदमाश धराये

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल की एक विशेष टीम द्वारा पश्चिम बंगाल पुलिस टीम के सहयोग से गोपालगंज जिले के कुख्यात साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी आसनसोल (पश्चिम बंगाल) साइबर थाना काण्ड संख्या-63/22 में हुई है।

 

बता दें इनपर पिछले साल साइबर फ्राड कर एक करोड़ ठगने का आरोप है। इस मामले में पिछले साल 30 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। गोपालगंज जिलान्तर्गत छापामारी कर ए0टी0एम0 कार्ड, मोबाइल फोन तथा बैंक पासबुक के साथ गिरफ्तारी की गयी है। उक्त अपराधकर्मियों द्वारा बैंक फ्रॉड कर एक करोड़ दस लाख की ठगी की गयी थी। गिरफ्तार साइबर ठगों में शमीम अख्तर, ओसामा, दोनों दरगाह गोपालगंज, राजेश शर्मा व रंजीत कुमार थावे व आयुष गुप्ता उर्फ रानू जंगलिया, गोपालगंज निवासी है। सभी ठगों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के बाद ठगी के कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है।

Previous articleलता दी की पहली पुण्यतिथिः ’सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि, बिहार में गंगा किनारे उकेरी तस्वीर
Next articleमोतिहारी जिलामुख्यालय पहुंची कांग्रेस की पदयात्रा, एसबीआई कार्यालय के समीक्षा किया गया धरना-प्रदर्शन