Home न्यूज बेतिया में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो की मौत, मातम में...

बेतिया में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो की मौत, मातम में बदली शादी की खुशी

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति के घर में बेटे की शादी होने वाली थी. जबकि पिता की मौत के बाद पूरे घर में मातम का माहौल हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुटी है.

यह सड़क हादसा जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव की है. जहां देर रात मझौलिया चीनी मिल से ट्रैक्टर से गन्ना गिराने के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक के साथ गाड़ी मालिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी शंभू शाह और सुरेश महतो के रुप में हुई है.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. जानकारी यह भी मिली है कि ट्रैक्टर मालिक शंभू शाह के घर में बेटे की शादी 22 फरवरी को होने वाली थी. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा कुहासे के कारण हुई है.

Previous articleमहात्मा गांधी केविवि की भूमि अधिग्रहण की समस्याओं को ले सीएम से मिलेगा त्वरित समाधान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
Next articleपूर्वी चंपारण जनसुराज अभियान के अभिभावक समिति की हुई घोषणा, चार पदों के लिए चुनाव 12 मार्च को