Home क्राइम शिक्षक को घर बुला कर धारदार हथियार से गला रेता, प्रेम प्रसंग...

शिक्षक को घर बुला कर धारदार हथियार से गला रेता, प्रेम प्रसंग में दिया घटना को अंजाम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना क्षेत्र के कमाल पकड़ी गांव एक शिक्षक को घर बुलाकर गला काट हत्या करने की कोशिश की गयी. आरोप एक दम्पत्ति पर लगा है. घायल शिक्षक दम्पत्ति के घर उनके बच्चों को होम ड्यूशन पढाने जाता था. घटना गुरूवार रात की बतायी जा रही है. घायल शिक्षक रोहित कुमार भी कमाल पकड़ी का रहने वाला है. इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जख्मी शिक्षक रोहित ने बताया कि वह एक के घर उनके तीन बच्चों को होम ड्यूशन पढाने जाता था. इस दौरान बच्चों की मां से उसकी बातचीत फोन पर होने लगी.

जब इस बात की भनक महिला को पति को लगी तो उसने रोहित को ट्यूशन से हटा दिया. इसके बावजूद महिला लगातार उसके पास फोन कर ट्यूशन पढाने के लिए दबाव बनाती रही. बीती रात भी उसके मोबाइल पर फोन कर कहा कि आ जाइये, बच्चों को पढाना है. उसकी बातों पर भरोसा कर रोहित उसके घर गया. वह जैसे ही घर के अंदर पहुंचा, पति-पत्नी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

उसके बाद धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया. रोहित के अनुसार हमले में उसके गला व हाथ पर गंभीर जख्म है. उसनके किसी तरह साहस दिखा दम्पत्ति से तलवार छीन वहां से भाग निकला. बाद में उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. उसने आगे बताया है कि सात महिना पहले उसने बच्चों को पढाना शुरू किया था. महिला उससे जितपुर आश्रम नारायणपुर स्कूल में मिली थी. वहीं पर अपनी बेटी को पढाने के लिए उससे कहा था. जिसके बाद रोहित उसके घर जाकर बच्चों को पढाने लगा था. धीरे-धीरे महिला से बातचीत बढ़ी और मोबाइल पर भी बातचीत होने लगी. लेकिन महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई तो स्थिति बिगड़ गयी.

केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किये जाने की सूचना मिली है. फिलहाल उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. परिजनों की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

 

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में लोडेड पिस्टल संग 25 हजार का ईनामी बदमाश धराया
Next articleऑनर किलिंगः बहन को प्रेमी की बांहों में देख आपा खो दिया भाई, हथौड़ा से मारकर कर दी दोनों की हत्या