Home क्राइम ऑनर किलिंगः बहन को प्रेमी की बांहों में देख आपा खो दिया...

ऑनर किलिंगः बहन को प्रेमी की बांहों में देख आपा खो दिया भाई, हथौड़ा से मारकर कर दी दोनों की हत्या

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में गुरुवार रात प्रेमी व प्रेमिका की हत्या कर दी गयी. दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को हथौड़ा से मार मौत के घाट उतार दिया. मृतक रघुनाथपुर वार्ड -8 का रहने वाला विकास कुमार (23) तथा मृतका त्रिलोकवा वार्ड चार की प्रिया कुमारी (20) है. सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार,दारोगा रामशरण पासवान, बादशाह चौहान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान त्रिलोकवा पहुंचे. घटना की पूरी तहकीकात के बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि बताया जाता है कि विकास व प्रिया के बीच विगत कई माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

लड़की के घरवाले विकास को कई बार मना भी किये थे. लेकिन विकास मानने को तैयार नहीं था. गुरुवार की देर रात भी विकास प्रिया के घर आ धमका.जिसके बाद प्रिया का छोटा भाई अमन दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया.
उसके बाद अमन व विकास में विवाद हुआ.इस दौरान अमन ने विकास पर हथौड़ा से वार कर किया. बीच बचाव करने आयी बहन पर भी आक्रामक हो गया. उसे भी हथौड़ा से मारा, जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी.

Previous articleशिक्षक को घर बुला कर धारदार हथियार से गला रेता, प्रेम प्रसंग में दिया घटना को अंजाम
Next articleमहात्मा फुले आवासीय विद्यालय में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती