मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। बता दें कि टक्कर मार कई किलोमीटर तक कार की बोनट पर मृतक को लेकर भागता रहा कार सवार।
कोटवा कदम चौक के समीप शव को फेंक फरार हो गया। घटना कोटवा थाना के बंगरा चौक की बताई जाती है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।