Home न्यूज वृ़द्ध को मारी टक्कर, कई किमी तक कार की बोनट पर शव...

वृ़द्ध को मारी टक्कर, कई किमी तक कार की बोनट पर शव को लेकर भागता रहा कार सवार

मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। बता दें कि टक्कर मार कई किलोमीटर तक कार की बोनट पर मृतक को लेकर भागता रहा कार सवार।

कोटवा कदम चौक के समीप शव को फेंक फरार हो गया। घटना कोटवा थाना के बंगरा चौक की बताई जाती है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला मंदार महोत्सव सम्मान, डीएम ने दी बधाई
Next articleब्रेकिंगः ढाका में बाइक की डिक्की से 6 लाख रुपये निकाल बदमाश हुए फरार, एसबीआई से निकाले थे पैसे