मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन बांका द्वारा जिले के बौंसी प्रखण्ड में आयोजित तीन दिवसीय मंदार महोत्सव के समापन अवसर पर विश्वविख्यात रेतकला के महानायक मधुरेंद्र कुमार को मंदार महोत्सव सम्मान से नवाजा गया हैं। यह सम्मान मंदार महोत्सव 2023 के आयोजन अवसर पर कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते बधाई दी।
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के बुलावे पर युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने बांका जिले के बौसी प्रखंड के कृषि प्रदर्शनी भवन के मुख्य द्वार के बगल में अपनी दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद रेत पर 12 फीट उंची और 20 फिट लंबी बिहार के बांका में स्थित मंदार पर्वत और समुंद्र मंथन समेत बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन, जल जीवन हरियाली अभियान की कलाकृति बनाकर खूब वाहवाही लूटी थी।
गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार लोकसभा चुनाव 2019, बिहार विधानसभा 2020 और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्रांड एंबेसडर सहित इंटरनेशनल सैंड फेस्टिकल के विजेता भी हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। मधुरेंद्र ने दुनियां भर में 12 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।
मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज आलम और लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, भागलपुर प्रमंडल आयुक्त दयानिधान पांडेय, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, पर्यटन पदाधिकारी शंभु कुमार पटेल समेत सैकड़ों आमलोंगो ने भी कलाकृति की सराहना करते सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को बधाई दी।