
रक्सौल। अशोक वर्मा
शनिवार को प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण एवम मानव तस्कर रोधी इकाई एसएसबी 47वीं बटालियन पंटोका रक्सौल द्वारा मानव तस्कर के चंगुल से एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया । नाबालिग लड़की से काउंसलिंग के दौरान पता चला कि करीब दो माह से उसके साथ संपर्क हुई और वो अपने प्रेम जाल में फंसा कर इंडो नेपाल बॉर्डर रक्सौल सीमा होते हुए नेपाल ले जाने के चक्कर में था। नाबालिग लड़की को इस व्यक्ति के नाम के अलावा कोई जानकारी नहीं थी ।
तभी सुचना मिली एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को तुरन्त इसकी जानकारी प्रयास संस्था को दी गई मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा नाबालिग लड़की व मानव तस्कर को सम्पर्क में लिया गया तूरंत कारवाई करते हुए मानव तस्कर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के मु. आरक्षी अरविंद दिवेदी द्वारा हरैया ओपी थाना रक्सौल में मानव तस्कर पर प्राथमिक दर्ज कराई गई।
नाबालिग लड़की ग्राम सुगौली थाना सुगौली जिला पूर्वी चंपारण की निवासी थी, मानव तस्कर आदापुर ब्लॉक जिला पूर्वी चंपारण का निवासी था, जो नाबलिग लड़की को प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर नेपाल ले जाने के चक्कर में था। हरैया थाना द्वारा मानव तस्कर व नाबालिग लड़की को अभिरक्षा में लेते हुए आगे की कारवाई की जा रही है। मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परामर्शदाता आरती कुमारी, विजय कुमार शर्मा समाजिक कार्यकर्ता, राज गुप्ता, आउट रिच वर्कर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम से उप निरीक्षक नेहा सिंह, आरक्षी सामान्य डोली रानी, आरक्षी सामान्य चेतना चौधरी, आदि मौजूद थे।