Home न्यूज घरवालों ने युवती की शादी तय कर दी तो दो छोटी बहनों...

घरवालों ने युवती की शादी तय कर दी तो दो छोटी बहनों संग भागकर फेसबुक फ्रेंड संग रचाई शादी, दोनों बहने लापता

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घरवालों ने युवती की शादी कहीं और शादी तय कर दी तो वह अपनी छोटी बहनों संग घर से गायब हो गई। घटना यूपी के प्रयागराज की बताई जा रही है। एक लड़की अपनी तीन छोटी बहनों को लेकर घर से गायब हो गई। लड़की ने लखीमपुर जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड संग शादी रचा ली लेकिन इस दौरान उसकी दो छोटी बहनों से ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों बहनें दिल्‍ली की ओर चली गईं। बाद में पुलिस ने शादी करने वाली लड़की, उसके पति और एक बहन को ढूंढ निकाला। दो बहनें अब भी लापता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी में मिली सबसे बड़ी बहन, उसके पति और छोटी बहन को प्रयागराज लाया जा रहा है। तीनों को पहले कर्नलगंज थाने पर लाया जाएगा। उधर, पुलिस की एक टीम अब तक गायब दो अन्‍य बहनों की तलाश में जुटी है। मामला प्रयागराज के छोटा बघाड़ा का है।

यहां रहने वाले एक शख्‍स की चार बेटियों में बड़ी बेटी की शादी मुंबई में रहने वाले युवक से तय हुई थी लेकिन बड़ी बेटी का फेसबुक दोस्त से प्रेम संबंध चल रहा था। 26 दिसंबर को 18 वर्षीय बड़ी बेटी अपनी छोटी बहनों जिनकी उम्र क्रमश 17 साल, 15 साल और 12 साल है,को लेकर कहीं चली गई। 29 दिसंबर को कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Previous articleरहनुमाओं ने नहीं सुनी फरियाद तो ग्रामीणों ने अपने दम पर रातोंरात बना दिया पुल, इस जगह का मामला
Next articleएमपी में नए साल की पार्टी इंज्वाय कर रही थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अचानक सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग