मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय(भारत सरकार)के निदेशक नीरज कुमार ने आकांक्षी प्रखंड केसरिया का दौरा किया। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित केसरिया में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएं,आधारभूत संरचना व सामाजिक विकास के तहत किये गए कार्यों की भौतिक स्थिति से अवगत हुए। डीपी उच्च विद्यालय हुसैनी के निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ने एचएम सच्चिदानंद यादव से विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। मौजूद छात्राओं व शिक्षकों से संवाद किया। बीईओ विनय कुमार तिवारी को निदेश देते हुए कहा कि सप्ताह में एक तिथि व जगह निर्धारित कर अभिभावकों व विद्यालय से जुड़े लोगों की समस्या सुनें। उसके निदान को लेकर भी कार्य करें। व्यवस्था में और सुधार लाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया का भी जायजा लिया। ओपीडी, लेबर रूम, दवा वितरण काउंटर आदि का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में ब्लड बैंक की शुरुआत करने को लेकर प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। एक चिकित्सक व एक लैब टेक्नीशियन प्रशिक्षण ले रहे हैं। उम्मीद है कि जनवरी तक सीएचसी में ब्लड बैंक की शुरुआत हो सकती है, अल्ट्रासाउंड के अगले महीने तक चालू होने की बात बताई। केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ने प्रसूता वार्ड में भर्ती मरीज से पूछताछ कर यहां मिलने वाली सुविधाओं को जाना।आशा कार्यकर्ताओं से भी मिले। कहा कि धरातल पे जाकर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। उनके सही पोषण आदि की जानकारी दें। निरीक्षण के उपरांत प्रखंड सभागार में बैठक की। जिसमें पंचायतीराज विभाग के अधिकारी को हर पंचायत में एक सप्ताह के अंदर भारत नेट कनेक्शन लगाने को कहा। वहीं बीएओ अंकुर कुमार राय से कृषि विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सरोतर के किसान रितेश कुमार से भी मिले। रितेश ने ड्रैगन फ्रूट्स की खेती के बारे में बताया। निरीक्षण के समय चकिया एसडीओ शिवानी शुभम, जिला योजना पदाधिकारी सह आकांक्षी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी राहुल रंजन,बीडीओ कुमुद कुमार, हेल्थ मैनेजर धर्मराज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।



























































