– लव अफेयर या ऑनर किलिंग? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी’’
मोतिहारी । यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थानाक्षेत्र अंतर्गत बौधा सरेह में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक पेड़ से युवक और युवती के शवों को लटकते देखा। देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दक्षिणी सुगांव पंचायत के बौधा गांव के ग्रामीण सरेह (खेतों) की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर एक पेड़ से लटकते दो शवों पर पड़ी। भयभीत ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सुगौली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे।
पुलिस ने शव उतरवाकर शुरू की जांच
सूचना पाकर सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया। घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और साक्ष्य जुटाए गए।
सदर-वन के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या, आत्महत्या और ऑनर किलिंगए तीनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
हरसिद्धि क्षेत्र से जुड़े होने की आशंका
सूत्रों के अनुसार, मृत युवक-युवती की पहचान हरसिद्धि थानाक्षेत्र के पानापुर गांव के निवासी के रूप में किए जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि दोनों सोमवार की शाम से ही लापता थे। पुलिस परिजनों से संपर्क कर उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
इलाके में दहशत, कई सवाल खड़े
एक साथ युवक और युवती के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग यह जानने को बेचैन हैं कि यह मामला प्रेम संबंधों का दुखद अंत है या इसके पीछे कोई साजिश और सामाजिक दबाव की कहानी छुपी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।




























































