मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के पास फाइनेंस कर्मी से 95 हजार की लूट में फरार अपराधी बबलू कुमार पकड़ा गया. वह बसवरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस को उसकी तलाश पिछले आठ माह से थी. हरबार वह चकमा देकर भागने में सफल रहता था. बुधवार की रात पुलिस को पक्की सूचना मिली कि बबलू अपने घर पर है, जिसके बाद पुलिस उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया. छापेमारी कर उसे धर दबोचा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले साल 9 सितंबंर को को फाइनेंस कर्मी दिलीप कुमार मधुबनीघाट कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे की इस बीच मठिया मोड़ के पास चार की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर हथियार का भय दिखा उससे 95 हजार रूपये लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि बबलू से पहले इस लूटकांड में भटहां के गोविंदा सहनी व बंजरिया झखिया के दीना सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बबलू तीसरा आरोपी है. वहीं चौथे आरोपी खोज जारी है बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार के साथ दारोगा सौरभ कुमार सहित अन्य शामिल थे.