मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया बाजार के पास वार्ड नम्बर 12 दोपहर के समय एक हृदयविदारक हादसा हो गया। खाना बनाते समय अचानक लगी आग में तीन मासूम बच्चियों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज दोपहर ओम कुमार साह के घर में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान चूल्हे या गैस से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली।
तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग बेकाबू हो गई और अंदर मौजूद चार बच्चियों में से तीन की जलकर मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घर से जब बच्चियों को निकाला गया, तब तक तीन की जान जा चुकी थी।
पुलिस ने तीनों मृत बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सीओ रिषव सिंह यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ राहत एवं सहायता कार्यों की निगरानी की। वे मृत बच्चियों की पहचान की प्रक्रिया में जुटे हैं।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। लोग इसे प्रशासनिक सतर्कता की कमी और असुरक्षित रसोई व्यवस्था का नतीजा मान रहे हैं। प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग की जा रही है।