Home न्यूज संत शिरोमणि रविदास की 446 वीं जयंती आत्मिक भाव से मनाई गई,...

संत शिरोमणि रविदास की 446 वीं जयंती आत्मिक भाव से मनाई गई, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम ने कही यह बात

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के हेनरी बाजार चौक स्थित संत रविदास भवन में बड़े ही हर्सोउल्लास केसाथ महान संत एवं समाज सुधारक संत शिरोमणी गुरु रविदास महाराज की 646वीं जयंती बड़े ही आत्मिक एवं स्नेह भाव से मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचन्द्र कुमार प्रभाकर ने किया। जयंती समारोह का उद्घाटन नगर निगम की नव निर्वाचित मैहर प्रीति कुमारी गुप्ता ने किया द्य जयन्ति समारोह के मुख्य अतिथि हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार
राम संबोधित करते हुये कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयन्ती हमलोग इसलिये मना रहे कि उन्होने सामाजिक समरसता और अपनी वाणी से समाज को एकं नई दिशा दी।कहा कि समाज के सभी लोग अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा दें, तभीसही मायने में जयंती मनाना सार्थक होगा।साथ साथ हमारा समाज आगे बढ़ेगा , क्रान्तिकारी परिवर्तन.भी होगी।
। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम के महापौर श्रीमति प्रिति कुमारी ने कहा कि संत रविदास जी महान संत थे , वे कवि थे और समाज में फैले कुरीतियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष किया था। श्रीमति प्रिति कुमारी ने कहा कि आज हमलोगों की मुख्य जरूरत शिक्षा है ।शिक्षा से ही गरीबी हटेगी और समाज में भेदभाव मिटेगा साथ साथ सामाजिक समरस्ता भी आयेगी।
क्रार्यक्रम को मनोज कुमार अकेला, राजन कुमार निराला, संजय कुमार, रामप्रवेश भादव, रुद्रनारायण राम, नन्दलाल राम, वार्ड न. 18 के वार्ड पार्षद धीरज जयसवाल, कोटवा के पूर्व मुखिया और पूर्व प्रमुख पति सजावल राम ,
कन्हैयालाल निराला, बैक मनेजर शारदा राम, राजेश कुमार, लक्ष्मीकान्त निराला, भन्ते जी मेवालाल यादव, सुबोध भादव, रामजन्म राम, नागेन्द्र साह, मैनुल हक अधिवक्ता, बैक मैनेजर- शम्भु राम, हरेन्द्र राम, लालबाबु राम सुनील कुमार, आलोक कुमार, मीठू कलाकार राजेश्वर कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया।

Previous articleप्रभारी मंत्री ने सीएम के संभावित समाधान यात्रा को लेकर कोटवा के मच्छरगांवा का लिया जायजा, डीएम ने कही यह बात
Next articleब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने किया “वर्तमान समय में राजयोग द्वारा सभी समस्याओं का समाधान“ विषयक सेमिनार