मोतिहारी। अशोक वर्मा
विश्व हिन्दू परिषद ने समलैंगिक विवाह और लीव इन रिलेशनशिप का कड़ा विरोध किया है। अयोध्या मं विहिप के विधि प्रकोष्ठ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटने के बाद विहिप के बिहार-झारखंड के विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि दोनो दिन बैठक मे समलैंगिक विवाह और अवैध लीव इन रिलेशनशिप पर चर्चा हुई। सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह पर तुरंत सुनवाई करने पर भी आपत्ति जताया गया और कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम जरूर है लेकिन समाज के सांस्कृतिक और पारंपरिक व धार्मिक विषयो पर सुप्रीम नही हो सकता है क्योकि 1954 का हिन्दू विवाह नियम हमारे संस्कारो और परंपराओं को आधार बनाकर बनाया गया है और समलैंगिक विवाह तथा लीव इन रिलेशनशिप हमारे इन परम्पराओ पर आघात है। समलैंगिक विवाह को आधार बनाना पशुता व्यवहार की ओर लौटना है। इन्होने लोगो से आह्वान किया कि मुख्य न्यायाधीश दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के नाम आप सभी भी पत्र लिखकर समलैंगिक विवाह पर सुनवाई नही करने के लिए आग्रह करे क्योकि यह हमारे सनातन धर्म पर कुठाराघात है। सुप्रीम कोर्ट कानून और संविधान की रक्षा करने के मामले मे सुप्रीम हो सकता है लेकिन ऐसे विषयो को विधायिका और कार्यपालिका पर छोड देना चाहिए। ऐसे विवाह से समाज मे भ्रष्टाचार फैलेगा समाज टुटेगा और गंदगी फैलेगी।
इस बैठक मे यह तय किया गया कि बजरंगदल द्वारा किए गए आन्दोलन मे विधि प्रकोष्ठ उनके कानूनी लड़ाई के लिए हमेशा उनके लिए खड़ा रहेगा। इस अधिवेशन मे पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता राकेश कुमार ठाकुर मोतिहारी से अमिताभ श्रीवास्तव और सुनिल कुमार विधार्थी ने भी भाग लिया था। देश भर मे विहिप बजरंगदल के समर्थन मे खड़ा रहने के लिए विधि प्रकोष्ठ अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार तेजी से कर रहा है। इस अधिवेशन मे देश भर से अवकाश प्राप्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय के 318 अधिवक्ता और अवकाश प्राप्त न्यायधीश मौजूद थे।