मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले चौबीस घंटे के भीतर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ तीस धंधेबाज पकड़े गए है। अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 324 लीटर देसी, 34 लीटर विदेशी व करीब एक हजार लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब (पास) बरामद की गई है। वहीं शराब तस्करी कार्य मे प्रयुक्त चार बाइक जब्त की गयी है। अभियान के दौरान नगर थाना पुलिस ने 79 लीटर चुलाई शराब के साथ एक किशोर तस्कर को बाइक के साथ पकड़ा है। वहीं छतौनी पुलिस ने 35 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
भारी मात्रा में शराब संग दो धंधेबाज धराये
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पिछले चौबीस घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 88 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में लूटकांड के दो, हत्या के प्रयास मामले में तेरह तथा दहेज हत्या व पॉक्सो एक्ट जैसे संगीन मामले का एक-एक आरोपी शामिल है। इस दौरान जिला पुलिस ने 27 वारंट का भी निष्पादन किया है।
आरपीएफ ने सिग्नल तार काट रहे चोर को दबोचा
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार को कांटी स्टेशन के पास सिग्नल का तार काट रहे एक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सिग्नल का करीब 24 मीटर लम्बा तार बरामद हुआ है। आरपीएफ की पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष कुमार बताया है, जो कांटी वार्ड संख्या 11 का रहने वाला है। छापेमारी टीम का नेतृत्व आरपीएफ एएसआई सुधीर कुमार ने किया। चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को रविवार को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया गया।