बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यूपी में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही यूपी-बिहार में उसके समर्थन में लोग आ रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी पटना में भी जुम्मे की अंतिम नमाज के बाद शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए गए।
दरअसल, लोगों ने यह कहा कि अतीक अहमद को फंसाया गया है। और प्लान वे में योगी सरकार ने अतीक अहमद को मरवाने का काम किया है। पूरी दुनिया के मुसलमानों के नजर में अतीक अहमद शहीद हो गया है ,नारेबाजी करने वाला व्यक्ति कह रहा है कि अतीक अहमद सरकार और प्रशासन द्वारा मरवाया गया है, वह शहीद है ।
बता दें कि, यूपी में अतीक की कब्र पर तिरंगा रखकर शहीद बताने वाले पर कार्रवाई हो गई, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में अब भी हंगामा जारी है। पटना जंक्शन के बाहर अलविदा जुमे की नमाज पढ़कर उठे लोगों के एक समूह के नेता ने कहा- आज हमने आखिरी जुमे की नमाज अदा की और दुआ की कि या अल्लाह! अतीक, अशरफ और असद अहमद की शहादत को कबूल फरमान।
वहीं जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष फैसल इमाम ने इस वाक्या का खंडन करते हुए कहा है कि वह और मस्जिद कमेटी इस पूरे मामले को दरकिनार करती है। किसी भी पागल व्यक्ति के द्वारा किसी तरह के बयान देने से मस्जिद कमेटी इत्तेफाक नहीं रखती है। ऐसे बयानों का मुस्लमान भाई बिल्कुल समर्थन नहीं करते। ऐसे बयान देने वाले लोगों को अल्लाह सद्बुद्धि दें ।