Home न्यूज सीतामढ़ीः आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी ने दांत काटकर थानाध्यक्ष को किया...

सीतामढ़ीः आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी ने दांत काटकर थानाध्यक्ष को किया घायल, फिर ऐसे हुआ फरार

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यह घटना सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के जोड़ियाही गांव का बताया जा रहा है। जहां आर्म्स एक्ट का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद थानाध्यक्ष को दांत काट कर फरार हो गया। आर्म्स एक्ट के आरोप में आरोपित को थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान देर शाम थानेदार के हाथ में दांत काटकर भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने तीन महिला समेत पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। वहीं, जख्मी थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश पर जोड़ियाही गांव स्थित फरार आरोपी के ननिहाल में सशस्त्र बल के साथ शाम 7.30 बजे छापेमारी करने गई थी। छापेमारी में आरोपी उरूज खान को पकड़ लिया गया।

लेकिन वह जोर-जोर से हल्ला कर अपने परिजनों को बुलाते हुए धक्का मुक्की कर भागने की कोशिश करता रहा। इसके अलावा सफल नहीं होने पर आरोपी की बहन ने थानेदार के हाथ की कलाई में दांत काटकर मांस खिंचते हुए लहुलुहान कर दिया। इसके कारण दर्द से थानेदार की पकड़ ढीली हुई और आरोपी भागकर अपने नाना के घर में घुसा फिर पिछले दरवाजे से भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को भगाने के मामले में जोरियाही गांव निवासी जलील अहमद खान के पुत्र आरोपी उरुज खान, उसके छोटे भाई शाहिद खान, उसकी मां रेशमी खानम, बहन खुशी खानम और नाना रेयाज अहमद की पत्नी शमीम खानम के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें पुलिस गिरफ्त से भगाने, पुलिस के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।

Previous articleबिहार सरकार के विशेष अभियान के तहत 16 लोगों को मिला भूमि बंदोबस्ती पर्चा
Next articleअब स्कूली बच्चियां बटन दबा ले पाएंगी नैपकीन, मोतिहारी के इस विद्यालय में हुआ इस सुविधा का आरंभ