Home न्यूज अब स्कूली बच्चियां बटन दबा ले पाएंगी नैपकीन, मोतिहारी के इस विद्यालय...

अब स्कूली बच्चियां बटन दबा ले पाएंगी नैपकीन, मोतिहारी के इस विद्यालय में हुआ इस सुविधा का आरंभ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी ग्राम पंचायत राज गोढवा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढवा में सेनेटरी नेपकिन एवं सेनेटरी नेपकिन डिस्पोजल मशीन का प्रबंधन कार्य का शुभारंभ अनुराधा ठाकुर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, राजू बैठा मुखिया एवं संजू कुमारी प्रधान शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। बच्चियों के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत ने उक्त मशीन लगाया है। उक्त मशीन ऑटोमैटिक है मासिक धर्म के समय बच्चियां इसका प्रयोग निशुल्क कर सकती हैं।

जरूरत के अनुसार बटन दबाकर नेपकिन प्राप्त कर सकती है। प्रयोग करने के बाद उसे वापस उसी मशीन में डालकर नष्ट किया जा सकता है ताकि गन्दगी नहीं फैले। मशीन स्कूल के हवाले किया गया। मशीन पाकर बच्चियां काफी खुश थीं। इस अवसर पर माननीय मुखिया रमेश कुमार यादव, पंचायत सचिव संजय कुमार ब्रह्मचारी, संजू कुमारी प्रधान शिक्षक, संदीप कुमार प्रधान शिक्षक, राजा बाबू कुमार, मो तबरेज, प्रेमचंद्र कुमार, विक्की कुमार, मो जाकिर श्रवण कुमार पासवान अच्छेलाल प्रसाद भूषण कुमार उपेंद्र कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक, रसोइया बच्चे उपस्थित थे।

Previous articleसीतामढ़ीः आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी ने दांत काटकर थानाध्यक्ष को किया घायल, फिर ऐसे हुआ फरार
Next articleस्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया विशेष चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन