Home न्यूज बाबा साहब के अपमान के विरोध में राजद का पैदल मार्च, गृह...

बाबा साहब के अपमान के विरोध में राजद का पैदल मार्च, गृह मंत्री का पुतला फूंका

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान की मांग को लेकर चरखा पार्क से पैदल मार्च गांधी चौक मीना बाजार तक निकाला गया, जिसका नेतृत्व महानगर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष इमाद खान उर्फ लाल बाबू खान किया स इस पैदल मार्च में महानगर का तमाम वार्ड अध्यक्ष पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं आम आवाम भी मौजूद थे।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल बाबू खान ने कहा कि संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में कहा गया है कहीं भी संवैधानिक नहीं है। बाबा साहब अंबेडकर के असली अनुयायी तो भाजपाइयों की तरफ देखते भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे फैशन भी है, पैशन भी हैं और इंस्पिरेशन भी हैं। संविधान में विश्वास रखने वाले न्यायप्रिय लोगों के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रोल मॉडल हैं। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर उनके हक हुकुक और समाज में बेहतर जीने की संवैधानिक व्यवस्था की है। गांधी चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर उपस्थित राजद मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाहिद अख्तर, महानगर प्रधान महासचिव चंद्रशेखर गुप्ता, युवा नेता मुनीलाल यादव, शशिकला, सनोज यादव, मनोज अकेला, मुमताज अहमद, जफर रशीदी, मुन्ना पंडित, निखिल किशोर, लालबाबू, अजमत अली, सद्दाम हुसैन, पंकज गुप्ता, अनिल कुशवाहा आदि मौजूद थें

Previous articleनव वर्ष से पहले स्प्रिट माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 1000 लीटर स्प्रिट बरामद
Next articleनये वर्ष के स्वागत में ब्रह्माकुमारीज ने किया 12 घंटे की ज्वालामुखी योग भट्ठी का आयोजन