Home न्यूज नये वर्ष के स्वागत में ब्रह्माकुमारीज ने किया 12 घंटे की ज्वालामुखी...

नये वर्ष के स्वागत में ब्रह्माकुमारीज ने किया 12 घंटे की ज्वालामुखी योग भट्ठी का आयोजन

नरकटियागंज। अशोक वर्मा।
पुराने वर्ष की विदाई और नए कल्प की ओर बढ़ते सुनहरे कदम के उपलक्ष्य में नगर के पंडई चोक सेवा केंद्र स्थित वरदानी भवन में सुबह 5 से लेकर संध्या 6 बजे तक ज्वालामुखी योग भट्टी का आयोजन किया गया ।

सेवा केंद्र प्रभारी बीके अभीता बहन के निर्देशन में आयोजित योग भट्ठी में बीच-बीच में कई वर्ग चलाए गए। जिसमें पुरुषार्थ की गति बढ़ाने के बहुत से तरीके बताए गए, साथ-साथ मूलबतन से आए बाबा के संदेश, पुराने कल्प का समापन , निश्चय बुद्धि,चार निश्चय, सुदर्शन चक्र,होवनहार देवी देवता आदि विषय पर उन्होंने वर्ग चलाया।भट्ठी के दौरान पाच स्वरूप का आठ बार अभ्यास भी कराया गया।भट्ठी मे सेवाकेंद्र के भाई बहनो ने दिनभर योग की गहन अनुभूति की।

Previous articleबाबा साहब के अपमान के विरोध में राजद का पैदल मार्च, गृह मंत्री का पुतला फूंका
Next articleमेहसी की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक, जर्जर सडकों की मरम्मत शीघ्र करने की मांग