Home न्यूज राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार में रचेगा इतिहास, नये दल के गठन...

राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार में रचेगा इतिहास, नये दल के गठन पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मोतिहारी। एसके पांडेय
कल दिनांक 20 फ़रवरी क़ो जदयू से टूट कर उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन हूआ, जिससे बिहार के राजनीती में भूचाल आया है, पूरे बिहार में रालोजद का स्वागत हो रहा है, कार्यकर्त्ता जश्न मना रहे है। पूर्वी चम्पारण में डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में मोतिहारी गाँधी चौक पर ढ़ोल नागारा, रंग अबीर के साथ जिले के कार्यकर्त्ता खुशियाँ मानाये है। डॉ. दीपक कुमार ने कहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल कर्पूरी ठाकुर, जार्ज फर्नान्डिस, शरद यादव, जगदेव बाबू के विचारों क़ो आगे बढ़ाएगा। डॉ. दीपक ने बताया की पार्टी बिहार की राजनीती क़ो एक नई दिशा देगी। श्री नितीश कुमार तेजस्वी यादव के नेतृत्व पुनः बिहार में जंगल राज क़ो लाना चाहते है जिसको बिहार की जनता और राष्ट्रीय लोक जनता दल कभी होने नहीं देगा। जो नितीश कुमार 15 साल बनाम राजद के 15 साल के खिलाफ जनता का वोट हासिल कर मुख्यमंत्री बने आज खुद राजद के सामने नतमस्तक हो गए है। भविष्य में जदयू का राजद में विलय होना निश्चित है।
बिहार की जनता राष्ट्रीय लोग जनता दल के साथ अटूट रूप से आस्था जाता रही है, पार्टी लोगों के अपेक्षा पर खरा उतरगी।
जश्न कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत सिंह कुशवाहा, मधुरेन्द्र सिंह, डॉ राकेश कुमार, सुरेश कुमार मेहता, कौशल कुमार, बिभूति प्रसाद, रुपलाल कुशवाहा, ई. रमेश पासवान, शत्रुधन यादव, सुरेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, नवल किशोर ठाकुर, सुरेश कुमार, सूरज कुमार, बृजेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, मुन्ना यादव, अजय यादव, अमन कुमार, सुधीर कुमार, नरेश यादव, प्रभावती देवी, प्रतिमा देवी, बिन्देश्वरी प्रसाद, सुनीता देवी, कलावती देवी, ललिता देवी, सिमकाली देवी, चूमनं कुमार, अमित कुमार ठाकुर, मिठू कुमार, आदि थे

 

 

Previous articleपुस्तकालय निर्माण को लेकर पुस्तक दान अभियान की शुरुआत
Next articleजन जागरूकता के साथ जिले में खिलाई जा रही है सर्वजन दवा, मंत्री डॉ शमीम अहमद ने क्षेत्र के लोगों को बताया दवा का महत्व