मोतिहारी। अशोक वर्मा
ढेकहां के युवा समाजसेवी 29 वर्षीय ई नवीन कुमार की असामयिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया।अंबेडकर जन कल्याण संस्थान व ख्वाब फाउंडेशन के तत्वाधान में अंबेडकर जन कल्याण संस्थान के संस्थापक दिवंगत ई० नवीन कुमार के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करने और उनके आत्मा के शांति हेतु ढेकहां बाजार पर शोक सभा का आयोजन किया गया। बताते चलें की इंजीनियर नवीन बाबू हमेशा चाहते थे कि समाज के अंतिम- जन का विकास हो लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था उन्होंने 29 साल की उम्र में दुनिया से हमेशा के लिए विदा ले लिए। उनकी सकारात्मक सोच को जीवित रखने के लिए संस्था सराहनीय पहल कर उनके नाम से गरीब बच्चों के लिए पुस्तक- दान अभियान चलाकर एक लाइब्रेरी की स्थापना की शुरुआत की गई।
पहल को उपस्थित युवाओं और विद्वानों ने समर्थन प्रदान किया। शोकसभा की शुरुआत 2 मिनट मौन रखकर शुरू की गई और फिर बारी- बारी से सभी लोगों ने अपने स्तर से पुस्तकों का दान किया और आह्वान किया कि हम सभी अंतिम जन के विकास हेतु अपनी महती योगदान देंगे। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार सचिव भारत भूषण आजाद, संयोजक ध्रुव नारायण ठाकुर,उपाध्यक्ष इं० बैजुलाल साहनी, ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक इ०मुन्ना कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा,मेनका साह, नवीन, जिला परिषद सदस्य श्री कृष्णा दास, शिक्षाविद श्री श्यामा कांत पाण्डेय, श्री देवेंद्र चौधरी, डॉ कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, शिव शंकर यादव, डॉ चन्द्रेश्वर ठाकुर, शिक्षक रंजन दास,मो० जफिर आलम, नवल-किशोर जी, श्री संतोष ठाकुर,श्री शम्भु साहु ,नंदन कुमार,राजू कुशवाहा, अखिलेश साहनी, बिपिन कुमार, शशि रंजन चौरसिया, आनंद कुमार आदि सहित कवि जितेंद्र प्र० चौरसिया समाजसेवी लालू मांझी,जितन पासवान,सोनू कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित थे