Home क्राइम रामगढ़वा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 किलो चरस के साथ तस्कर...

रामगढ़वा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 किलो चरस के साथ तस्कर को दबोचा, एसपी करेंगे टीम को पुरस्कृत

मोतिहारी। एसके पांडेय

एसपी कांतेश मिश्र के निर्देश पर जिले मे मादक द्रव्यो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर रामगढवा थाना क्षेत्र के सेमहल चौक के समीप दोपहर तस्करी कर ले जा रही अतिप्रतिशोधित 5 किलो चरस के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान पलनवा थाना के भेलाही ओपी क्षेत्र निवासी पन्ना लाल दास पिता जगदेव दास के रूप में की गई है।

 

पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को गुप्त सुचना प्राप्त हुयी कि मादक पदार्थ लेकर तस्कर रामगढ़वा आए हुए हैं। उक्त प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,रक्सौल के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश गया। उक्त आदेश पर गठित टीम द्वारा एक तस्कर को सेमर चौक रामगढ़वा से 5
किलो 72 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में रामगढ़वा थाना में कांड दर्ज किया गया है तथा आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी द्वारा टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है। मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।

 

इधर रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही रामगढ़वा थाना के जवान सेमहल चौक पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान झोले में रखे चरस लिये एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा,तभी पुलिस के जवानो ने खदेड़ कर उक्त युवक को झोले के साथ पकड़ा लिया। जिसमें चरस के आधा आधा किलो के दस बंडल बना कर रखा गया था जांच व पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वे नेपाल से चरस ले कर डिलीवरी करने जा रहा था ,तभी वह गिरफ्तार हो गया। जब्त चरस की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ 85 लाख आंकी गयी है।छापेमारी दल में दारोगा हरे कृष्ण यादव,पुलिस बल शनि यादव ,नवल यादव सहित कई बल शामिल थे।

Previous articleमोतिहारी में लापता बच्चे का शव घर के बगल खेत से बरामद, खेलने के दौरान हुआ था गायब
Next articleमोतिहारी में आपरेशन प्रहार के तहत विगत 24 घंटे में की गई 18 गिरफ्तारियां, भारी मात्रा में शराब बरामद