मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे में कुल 31 गिरफ्तारियां की गयी है, जिसमें दहेज हत्या में 01 एवं एस०सी० / एस०टी० के कांड में 01 गिरफ्तारियां करते हुए कुल 12 वारंट का निष्पादन किया गया है। साथ ही, ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत गठित वज्र टीम द्वारा अपराध के मुख्य शीर्ष में कुल 18 गिरफ्तारियां की गयी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोतिहारी पुलिस द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों में शराब के विरूद्ध छापामारी की गई। इस क्रम में रक्सौल थाना द्वारा शराब बरामदगी हेतु छापामारी के क्रम में नेपाली 46.2 लीटर शराब व एक बाइक बरामद की गई।
आदापुर पुलिस द्वारा शराब कारोबारी / तस्करों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में एक शराब तस्कर को 03 ली0 नेपाली शराब एवं एक ठेला के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ढाका थाना- ढ़ाका थाना द्वारा शराब करोबारी / तस्करों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में 132.9 ली० नेपाली शराब बरामद की गई है। वहीं सुगौली थाना द्वारा शराब कारोबारी/ तस्करों के विरूद्ध छापामारी के क्रम
में 35 ली0 देसी चुलाई शराब बरामद की गई। इसके अतिरिक्त मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा वाहन जाँच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन के विरूद्ध दण्डस्वरूप 7,000 रुपये की वसूली की गई।