Home न्यूज रेल पुलिस ने सप्तक्रांति सुपरफास्ट से 18 बोतल विदेशी शराब की बरामद

रेल पुलिस ने सप्तक्रांति सुपरफास्ट से 18 बोतल विदेशी शराब की बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

रेल पुलिस ने गु्प्त सूचना पर सुगौली रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की जांच करते हुए दो बैग से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। रेल थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रिजर्वेशन बोगी एस-4 में विदेशी शराब ले जाई जा रही है।

सूचना पर उन्होंने एएसआई लालबाबू शुक्ला, सिपाही विनीत कुमार और संग्रजीत कुमार के साथ सप्तक्रांति ट्रेन के सुगौली पहुंचने पर जांच की । जिसमे एस-4 बोगी में दो बैग में 17 बोतल रॉयल चैलेंजर व गवर्नर व्हिस्की की एक बोतल और आधा लीटर एएसडी की शराब सहित कुल 19 बोतल में 14 लीटर शराब बरामद की।

 

Previous articleनव दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा
Next articleरक्सौल में पुलिस ने सेना जवान को पीटा, ले गये थाने, अब वीडियो हो गया वायरल