Home न्यूज मोतिहारी में अवैध लॉटरी के गोरखधंधे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7...

मोतिहारी में अवैध लॉटरी के गोरखधंधे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 धराये, कई अन्य रडार पर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में प्रतिबंध के बावजूद अवैध लाटरी का कारोबार जारी है। इसी क्रम में सूचना पर
मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के हेनरी बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर 7 लोगों को भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। मोतिहारी में लंबे समय से अवैध लॉटरी का खेल लगातार जारी था, जिसमें छोटे-बड़े कई सफेदपोश लोगों की संलिप्तता की चर्चा सामने आती रही है। इसी कड़ी में इस बार मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लॉटरी कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

नगर थाना क्षेत्र के हेनरी बाजार में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लॉटरी के धंधे से जुड़े 7 लोगों को भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतिहारी में अवैध लॉटरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लॉटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवैध धंधे से जुड़े कुछ अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनके खिलाफ भी जल्द ही पुलिस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

 

Previous articleमोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, केसरिया से हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
Next articleएचपीसीएल चंपारण एलपीजी भराई संयंत्र में भव्य रक्तदान शिविर, 24 यूनिट रक्त संग्रह