Home न्यूज विवेक सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, आर्म्स...

विवेक सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, आर्म्स सप्लायर को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के चर्चित विवेक सिंह हत्याकाण्ड में मोतिहारी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो की दिनांक 19 दिसंबर को मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में जिले के युवा जमीन कारोबारी सह कूरियर एजेंसी संचालक विवेक सिंह की हत्या उसके सबसे नजदीकी मित्र झुन्ना सिंह उर्फ़ मोहित सिंह ने विवेक सिंह को घर से बहाना से बुला कर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया के करीब अपने एक सहयोगी रामानंद ठाकुर के साथ मिल कर दी थी,हत्या के बाद मोतिहारी एसपी के कड़े रुख करते हुए त्वरित 25 हजार का इनाम के साथ 48 घंटे में सरेंडर होने की मोहलत दी गई थी, जिसके चलते झुन्ना सिंह उर्फ़ मोहित ने मोतिहारी न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। उसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी रामानंद ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मोतिहारी पुलिस ने जब केन्द्रीय कारागार में झुन्ना सिंह से मिलकर पूछताछ की थी तो झुन्ना सिंह ने विवेक सिंह की हत्या की बात को स्वीकार किया साथ ही उसने हत्या में प्रयुक्त होने वाले हथियार के बारे में बताया था की हथियार चन्दन सिंघानिया ने दिया था, उसके स्वीकृत बयान के आधार पर पुलिस हथियार सप्लायर की तलाश में लगातार छापेमारी करते हुए अंततः शनिवार 28 दिसंबर को दबोचने में कामयाब हो पायी।

बताते चलंे कि चन्दन सिंघानिया की गिरफ्तारी के दौरान विवेक सिंह की हत्या में प्रयुक्त हथियार व एक कारतूस भी पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया। चन्दन सिंघानिया का पहले से भी आपराधिक इतिहास है,वह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चर्चित पवन गुप्ता हत्या में जेल जा चुका है, मोतिहारी पुलिस ने चन्दन सिंघानिया की गिरफ्तारी के बाद जब इससे पूछताछ की तो पुलिस के समक्ष सिंघानिया ने कई अहम् राज उगले है जिस पर पुलिस करवाई में जुट गयी है, उम्मीद है आगे कुछ और खुलासा होगा। यह जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक वीडियो के माध्यम से दी।

Previous articleपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह के निधन पर पूर्व शिक्षा मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा ने जताई संवेदना संवेदना व्यक्त की
Next articleमोतिहारीः पुलिस पर हमला करने के मामले में छापेमारी, एक युवक पकड़ाया