Home न्यूज कोचिंग सेंटर के प्रांगण में पंचायत टॉपर तथा स्कूल टॉपर को किया...

कोचिंग सेंटर के प्रांगण में पंचायत टॉपर तथा स्कूल टॉपर को किया गया सम्मानित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गोढ़वाँ चौक स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के छात्रों में आर्यन कुमार (पिता- पप्पू जायसवाल) ने 456 अंक प्राप्त कर पंचायत टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं सलोनी कुमारी (पिता- रामविनय दास) ने 444 अंक प्राप्त कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोढ़वाँ का स्कूल टॉपर बनकर अपना और अपने परिवार समाज का नाम रौशन किया। जिसे केबीसी विजेता सुशील कुमार, ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक सह मोटिवेशनल स्पीकर मुन्ना कुमार, ग्राम पंचायत गोढ़वा के पूर्व मुखिया रवि भूषण प्रसाद कोचिंग संचालक तथा कोचिंग सह संचालक द्वारा साईकिल, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं ममता, रितिक, छोटी, राजीव रंजन, आदित्य, पिंकी, बिकेश, सोनू, टुना,शोभा, अंजली,प्रिंस, अंजली, सोनू, आदित्य, मुस्कान, रौशन ,साहिल, मिंकु, सत्यम, सोनू रजक, चंचल, पूनम, रानी, शोएब ,जय, खुशबू, राजनंदिनी, रुचि आदि ने भी प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की छात्रों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के प्रांगण में कैरियर काउंसलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।

 

जहाँ मुख्य अतिथि के रूप के० बी ०सी० विजेता सुशील कुमार, ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक सह मोटिवेशनल स्पीकर ई० मुन्ना कुमार, ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया रविभूषण प्रसाद एवं कोचिंग के निदेशक रूपेश कुमार शर्मा, एम० डी० सुनील कुमार, मुन्ना कुमार, विकास कुमार के द्वारा छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। सुशील कुमार ने गौरैया संरक्षण को लेकर घोंसला का वितरण का सभी शिक्षकों और उनके अभिभावक को सम्मानित किए।

Previous articleनये डीएम सौरभ जोरवाल ने पूर्वी चंपारण के रूप में ग्रहण किया पदभार, मौजूद रहे पदाधिकारी
Next articleबेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक दिया लूट को अंजाम, इतनी राशि लेकर भागे