Home न्यूज पहाड़पुर पुलिस ने तीन सौ फ्रुटी शराब के साथ दो तस्करों को...

पहाड़पुर पुलिस ने तीन सौ फ्रुटी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा, अल्टो जब्त

मोतिहारी। एसके पांडेय
पहाड़पुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नीरपुर पोखरा टोला गाँव के समीप से तीन सौ पीस फ्रूटी ,एक अल्टो कार, एक स्कूटी व दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई. जहॉ नीरपुर गांव निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

जो अपने शरीर मे टेप मारकर 47 पीस फ्रुटी छिपा रखा था. वही दुसरा पश्चिम चम्पारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र का तेलुआ गांव निवासी अरूण कुमार बताया जाता है जो अपनी स्कूटी की सीट के नीचे 29 पीस फ्रुटी रखा था. वही अल्टो कार से 115 पीस फ्रुटी एक सौ अस्सी एमएल का बरामद किया गया. उक्त दोनो तस्करों के विरुद्ध पहाड़पुर थाने मे प्राथमिकी दर्ज रविवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुब,े दारोगा केडी महतो, जमादार प्रेम नाथ प्रसाद सहित पुलिस बल शामिल थे.

 

Previous articleफर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 14 अन्य शिक्षकों का खुलासा, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने डीपीओ स्थापना को सौंपी सूची
Next articleजनसुराज यात्रा के 121वें दिन बोले पीके- सीएम नीतीश ने दो-दो बार किया जनता के साथ विश्वासघात