Home न्यूज ग्रामीण पेयजल योजना में लाखों रुपये गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य,...

ग्रामीण पेयजल योजना में लाखों रुपये गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य, सचिव व जेई पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में करीब 19 लाख 89 हजार 8 सौ गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवम जेई पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। मामला रामगढ़वा प्रखंड के पखनहिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 का है। इसकी जानकारी पीजीआरओ सतीश रंजन ने दी।
उन्होंने बताया कि पखनहिया पंचायत के खोड़वा गांव निवासी शिव वचन दास का पुत्र राजदेव दास ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र में पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में गड़बड़ी को लेकर एक परिवाद दायर किया था। बीडीओ के द्वारा इस योजना की जांच पंचायत सचिव धर्मेन्द्र कुमार से कराई गई। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि उक्त वार्ड का नल जल की प्राक्कलित राशि उन्नीस लाख नवासी हजार आठ सौ रूपये का है। योजना संख्या 01/2018-19 के जांचोपरांत पाया गया कि सर्वे सूची में 277 घर है।

जबकि लगभग 160 घरों को कनेक्शन दिया गया है। वर्तमान में सभी नल जल कनेक्शन क्षतिग्रस्त है। एमडीपीई पाइप का कनेक्शन स्टेन, कनेक्शन, नल पोस्ट, स्टेपलाइजर एवम चबूतरा आदि नहीं है और ना ही पानी की आपूर्ति ही की जाती है। साथ ही योजना की सभी राशि का निकासी कर ली गई है। जिससे प्रतीत होता है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग एवम गबन किया गया है। संबंधित योजना में राशि गबन में वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य एवम संबंधित जेई की संलिप्तता है। इसलिए बीडीओ रामगढ़वा को वार्ड सचिव,वार्ड सदस्य, जेई एवम अन्य दोषी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर एवम कानूनी करवाई करते हुए सरकारी राशि की वसूली हेतु नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया गया है।

Previous articleअरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर गायघाट के समीप मारूति व बोलेरो में टक्कर, चार घायल
Next articleनहाते समय महिला का बना लिया न्यूड वीडियो, पांच साल तक करता रहा रेप, फिर हुआ ये