Home न्यूज अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर गायघाट के समीप मारूति व बोलेरो में टक्कर,...

अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर गायघाट के समीप मारूति व बोलेरो में टक्कर, चार घायल

मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट नर्सरी के समीप अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह मारुति कार और बोलेरो गाड़ी में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें एक छोटी बच्ची सहित चार लोग सामान्य रूप से घायल हो गए। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे तो दोनों गाड़ी भी वहां नहीं थी और घायल भी नहीं थे ।

 

उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि एक छोटी बच्ची सहित चार लोग सामान्य रूप से घायल हुए थे, जिनको इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया । उसमें छोटी बच्ची को थोड़ी ज्यादा चोट लगी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है ।आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Previous articleगोपालगंज पुलिस ने घोड़ासहन में छापेमारी कर बदमाश राहुल सहनी को दबोचा
Next articleग्रामीण पेयजल योजना में लाखों रुपये गबन मामले में पूर्व वार्ड सदस्य, सचिव व जेई पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश