Home न्यूज बंजरिया में शराब के अवैध कारोबार का विरोध राजद नेत्री को महंगा...

बंजरिया में शराब के अवैध कारोबार का विरोध राजद नेत्री को महंगा पड़ा, पुलिस ने की पिटाई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया में शराब के अवैध कारोबार का विरोध करना राजद की एक महिला नेत्री को महंगा पड़ा है। आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने महिला नेत्री की जमकर पिटाई कर दी, जिसे गंभीर हालत में मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला नेत्री के पुत्र और दामाद को पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाते हुए जेल भेजा है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजद कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

घटना बंजरिया थाना के चौलाहा शरणार्थी कॉलोनी की है। कहा जा रहा है कि सोमवार रात एक बारात के बारातियों ने एनएच 27 के किनारे एक ढाबा से शराब लेकर पी रहे थे और हंगामा कर रहे थे। हंगामा के मद्देनजर ग्रामीण इकट्ठा हुए और शराब बेचने का विरोध करने लगे। मोतिहारी के सदर अस्पताल के बेड पर पड़ी और रोती चिल्लाती जिला महिला राजद उपाध्यक्ष सबीना खातून ने बताया कि शराब का कारोबार पुलिस के संरक्षण में एनएच के किनारे ढाबा में किया जाता है। रात में बाराती युवक शराब पीने को लेकर हंगामा कर रहे थे। जिसपर उसका पुत्र सलाउद्दीन और दामाद के साथ ग्रामीण विरोध किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि ढाबा के संचालक की सूचना पर पहुँची बंजरिया थाना पुलिस ने पुत्र और दामाद को गिरफ्तार कर ले जाने लगी। गिरफ्तारी का कारण पूछने पर पुलिस ने उसकी पिटाई की। सबीना खातून बताती है कि इसके पहले भी एकबार पुलिस ने उनकी पिटाई की थी। राजद के जिला महासचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस के संरक्षण में बंजरिया थाना के गांवों में शराब का कारोबार चलता है। जिसका विरोध करने पर पुलिस विरोध करने वालो की पिटाई और जेल भेजती है। सबीना खातून के साथ भी यही घटना हुई है।

राजद नेत्री के साथ पुलिस की हुई कार्रवाई के बाद बंजरिया इलाके के राजद विधायक सह विधि मंत्री शमीम अहमद सदर अस्पताल पहुंचकर इलाजरत राजद नेत्री के हालचाल को जाना। जहाँ उन्होने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है। दोषी पुलिस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। वही कल्याणपुर के राजद विधायक सह जिला राजद के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि बंजरिया के थानाध्यक्ष का पिछला रेकॉर्ड भी विवादस्पद रहा है। ये मनमानी करते है। जनता को परेशान करते रहे है। एसपी से बात हुई है ऐसे थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई होगी। विधि मंत्री और जिलाध्यक्ष के साथ सुगौली के राजद विधायक शशि भूषण सिंह भी रहे। जहां विधि मंत्री को अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोक का भी सामना करना पड़ा। कार्यकर्ता बंजरिया थानाध्यक्ष को हटाने की मांग मंत्री और विधायकों से किया।

 

Previous articleविशेष धावादल ने बनकटवा प्रखंड के प्रतिष्ठान से 3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
Next articleब्रेकिंगः कोटवा व मधुबन में बाइक की ठोकर से युवक व बच्चे की मौत