Home न्यूज एक काग़ज़, एक हस्ताक्षर और एक ज़िंदगी को मिला परिवार, दत्तकग्रहण से...

एक काग़ज़, एक हस्ताक्षर और एक ज़िंदगी को मिला परिवार, दत्तकग्रहण से सजी चुलबुल की नई दुनिया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, मोतिहारी में आयोजित समारोह के दौरान तीन वर्षीय बालिका चुलबुल कुमारी (काल्पनिक नाम) को एक सुरक्षित, स्नेहपूर्ण और सम्मानजनक भविष्य की सौगात मिली। अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर द्वारा विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत बालिका को मुंबई निवासी भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा गया।

यह क्षण केवल एक बच्चे के नए जीवन की शुरुआत नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि दत्तकग्रहण दया नहीं, जिम्मेदारी और प्रेम का सबसे पवित्र रूप है।

आशा की एक नई किरण

यह दत्तकग्रहण उन निसंतान दंपतियों के लिए उम्मीद का संदेश है, जो किसी कारणवश संतान सुख से वंचित हैं। वर्तमान में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, मोतिहारी में 0दृ6 वर्ष आयु वर्ग के 9 बच्चे अब भी सुरक्षित आश्रय में हैं, जो स्नेहिल पालक माता-पिता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दत्तकग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दंपति केन्द्रीय दतकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल http:/ cara.wcd.gov.in पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है। केन्द्रीय दतकग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है, जिसके देख-रेख में दतकग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।

Previous articleबुलडोजर संस्कृति बंद करो गरीबों का जीने का हक मत छीनो, भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन
Next articleछात्रों को इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स से लैस करनेे को सीओई के रूप में विकसित हुई आईटीआई, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण