Home न्यूज अब केस की प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए पीड़ित को नहीं खानी...

अब केस की प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए पीड़ित को नहीं खानी होगी दर-दर की ठोकर,हुई क्राइम हेल्प डेस्क की शुरूआत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नया कानून आमजनों के हित और पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अब किसी कांड के वादी को अपने केस की प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए संबंधित थाना, डीएसपी व एसपी कार्यालय की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए मोतिहारी में क्राइम हेल्प डेस्क की शुरूआत की गई है। अब किसी केस की जानकारी के लिए आपको सिर्फ एक फार्म भरना होगा और आपको एक घंटे के अंदर कांड की प्रगति की जानकारी मिल जाएगी। यह जानकारी उन्होंने पीसी के माध्यम से दी। बताया कि नये कानून 193 (3) (2) बीएनएसएस के तहत कांड के अनुसंधान की स्थिति / प्रगति के संबंध में वादी/पीडित को कांड की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेत।193 (3) (2) बीएनएसएस के तहत वादी/पीड़ित को अपने कांड की अनुसंधान की स्थिति / प्रगति को जानने का अधिकार दिया गया है। इसके तहत अमल करते हुए वादी/पीड़िते द्वारा उनके कांड की अद्यतन स्थिति / प्रगति निम्नांकित तीन तरह से प्राप्त की जा सकती है। वादी/पीड़ित सलग्न प्रपत्र ष्कष् को भरते हुए अपने केस के संबंधित अनुसंधानकर्ता से केस की प्रगति रिपोर्ट प्रपत्र ष्खष् के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे । इस संबंध में जिले के सभी अनुसंधानकर्ता को मोतिहारी एसपी द्वारा 24 घंटे में उपलब्ध कराने का निर्देशित किया गया है। वहीँ एसपी कार्यालय में केस की प्रगति / स्थिति जानने हेतु ष् क्राईम हेल्प डेस्क “ का गठन किया गया है, हेल्प डेस्क पर वादी/पीड़ित द्वारा प्रपत्र ष्कष् को भरकर देने पर एक घंटे के अंदर कांड से संबधित प्रगति की जानकारी प्रपत्र ष्खष् के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी।वहीँ मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर-9470248818 पर प्राथमिकी में दर्ज मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप्प करते हुए वादी/पीडित को प्रपत्र ष्कष्के साथ अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर कार्ड इत्यादि) व्हाट्सपप्प करने की बात कही है।
प्रपत्र ख के माध्यम से 24 घंटे के अंदर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

Previous articleमोतिहारी के मधुबनी घाट में ऑटो व टेंकर में भीषण टक्कर, शिक्षक की मौत, अन्य घायल
Next articleचर्चित सिमरन कांड के आरोपी शमीम पर चलेगा स्पीडी ट्रायल, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस