Home न्यूज मोतिहारी के मधुबनी घाट में ऑटो व टेंकर में भीषण टक्कर, शिक्षक...

मोतिहारी के मधुबनी घाट में ऑटो व टेंकर में भीषण टक्कर, शिक्षक की मौत, अन्य घायल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि तीन महिलाओं के घायल होने की सूचना है. मधुबनी घाट पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत के बाद लोगों में रोष देखा जा रहा है. तीनों घायल महिला शिक्षकों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिक्षक की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि मधुबन के भेलवा स्कूल में तैनात शिक्षक नरेश राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मोतिहारी से ऑटो पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में शिक्षक नरेश राम की मौके पर ही मौत हो गयी.

तीन महिला शिक्षकों का चल रहा इलाज
इस हादसे में तीन महिला शिक्षकों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घायल शिक्षकों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Previous articleबिहार में भी बन रहा एक्सप्रेस वे, 7 जिलों व 19 शहरों को जोड़ेगा
Next articleअब केस की प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए पीड़ित को नहीं खानी होगी दर-दर की ठोकर,हुई क्राइम हेल्प डेस्क की शुरूआत